गूगल की तरफ़ से एक शानदार पहल की शुरूआत की गई है. इस ख़ास पहल का कारण केरल में भयानक बाढ़ है, जिसकी वजह से न कितनी मासूम जानें चली गई और न जानें कितने लोग बेघर हो गए. आगे चल कर देश के किसी राज्य को इस विपदा से न जूझना पड़े, इसके लिए गूगल जल संसाधन मंत्रालय के साथ मिल कर AI (Artificial Intelligence) लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद बाढ़ का अनुमान लगा कर लोगों को अलर्ट किया जा सके. पायलट फ़्लड फ़ोरकास्ट सिस्टम को सबसे पहले पटना में लॉन्च किया जाएगा.
We’ve been working on using AI to forecast and reduce the impact of floods, and help save lives. #GoogleForIndia pic.twitter.com/SpntnA8vwk
— Google India (@GoogleIndia) August 28, 2018
गूगल इंडिया के अनुसार, AI सबसे पहले बाढ़ की प्रारंभिक और सटीक जानकारी देगा. उसके बाद ख़तरनाक क्षेत्रों की भविष्याणी करेगा और आखिर में गूगल सर्च के माध्यम से लोगों को अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा.
We’re preparing for a better future.Together with @mowrrdgr, we’re using AI to enable accurate flood forecasting and better flood management in India.https://t.co/xt98QkTqzb
— Google India (@GoogleIndia) June 19, 2018
वहीं जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, CWC (Central Water Commission ) ने गूगल के साथ Collaboration Agreement पर साइन कर दिया है. वहीं अब गूगल जल्द ही AI के क्षेत्र में तकनीकि विशेषज्ञता साझा करेगा. इसके साथ ही जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने बाढ़ प्रबंधन प्रणाली को लेकर आशा व्यक्त की है.
Today Ministry of Water Resources signed MOU with Google regarding flood management system in India. We aim to communicate accurate information about floods directly to people with the help of Google. pic.twitter.com/gVstaqDbVw
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2018
हम आशा करते हैं कि गूगल और जल संसाधन मंत्रालय की ये नायाब कोशिश कामयाब हो, जिससे की बाढ़ की वजह से किसी राज्य और वहां के लोगों का नुकसान न हो. इसके अलावा कई ज़िंदगियों को भी बचाया जा सकेगा.