40 साल के William Moldt नाइटक्लब गए, अपनी गर्लफ़्रेंड को फ़ोन करके बताया कि वो जल्द ही घर लौट आएंगे. लेकिन Moldt उस रात घर नहीं पहुंचे, कभी नहीं पहुंचे. ये वाक्या साल 1997 के नवंबर महीने का है.
अमेरिका के फ़्लोरिडा राज्य के Grand Isles इलाके में पहले रहने वाला एक व्यक्ति यूं ही एक दिन गूगल अर्थ का इस्तेमाल कर अपने पुराने घर और उसके आस-पड़ोस के इलाके को देख रहा था. स्क्रीन पर कुछ अजीब दिखने पर उसने ज़ूम कर उस चीज़ को पहचानने की कोशीश की. वो अजीब सी वस्तु एक कार थी. पड़ोस के घर के तालाब में गाड़ी डूबी हुई दिखी. उस व्यक्ति ने घर के वर्तमान मालिक को फ़ोन कर इसकी सूचना दी.
घर के वर्तमान मालिक ने ड्रोन के इस्तेमाल से उस तालाब को नज़दीक से देखा और फिर पुलिस को बताया. पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकाला, जिसमें एक मानव कंकाल पड़ा हुआ था.
जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद पता चला कि गाड़ी में पाई गई मानव कंकाल William Moldt की है. 22 साल पहले Moldt की गाड़ी तालाब में डूब गई थी. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी. काफ़ी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने उसकी फ़ाइल बंद कर दी थी.