आप समझते हैं गूगल को सब पता है. लेकिन अपने ज्ञानी बाबा गूगल ने ऐसी ग़लती कर दी है, जिसे देख इंटरनेट से भरोसा उठ जाएगा.

कुछ दिनों पहले (अब इस ग़लती को सुधार लिया गया है) अगर आप गूगल पर ये सर्च करते, ‘India First PM’ तो स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारियां तो जवाहरलाल नेहरू के बारे में होतीं, लेकिन वहां तस्वीर हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिखाई देती.

गूगल पर दिखाई देने वाली ये जानकारी विकिपीडिया के ‘भारत के प्रधानमंत्री की सूची’ वाले पेज से लिंक की हुई है. ये गड़बड़ी विकिपीडिया की ओर से है, या गूगल की ओर से हमें इसके बारे में जानकारी नहीं. हालांकि इस गड़बड़ी को दूर कर दिया गया है. अब ‘India First PM’ सर्च करने पर जानकारी पंडित जवाहर लाल नेहरु के बारे में मिलती है और तस्वीरें नरेंद्र मोदी की नहीं दिखाई जाती. इस ग़लती में तब सुधार किया गया, जब उपर्युक्त तस्वीर तमाम सोशल मीडिया Platforms पर वायरल होने लगी.

हो जता है कभी-कभी. वो कहते हैं हैं न Nobody Is Perfect, गूगल भी नहीं.