आसमान की सैर का ख़्वाब हर किसी की आंखों में होता है. सफ़ेद बादलों के बीच दुनिया अलग ही दिखती है. हमारी पॉकेट की ऐसी-तैसी, वो इजाज़त दे तब तो पूरी दुनिया घूम आएं हम.
सरकार ने आपके अच्छे दिन की व्यवस्था कर दी है. UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के अंतर्गत, आप क्षेत्रीय इलाकों में, मात्र 2500 रुपए में, 1 घंटे की हवाई यात्रा कर सकेंगे. इस स्कीम के तहत, दिल्ली से शिमला के लिए हवाई-सेवा का ऐलान कर दिया गया है.
शुरुआत में इस स्कीम के अंतर्गत, शिमला-दिल्ली, कदापा-हैदराबाद और नांदेद-हैदराबाद के बीच ही यात्रा की जी सकेगी.
इस स्कीम से जुड़ी अहम बातें-
- इस स्कीम से 70 क्षेत्रीय एयरपोर्ट्स को पहचान मिलेगी
- 22 राज्य आपस में जुड़ेंगे
- Airline Allied Services(Alliance Air), SpiceJet, Turbo Megha Airways, Air Deccan and Air Odisha स्कीम में जुड़े एयरलाइन्स हैं.
- इस स्कीम के तहत, हवाई-जहाज़ों में 19-78 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी और 2500 रुपए प्रति घंटे का किराया देना होगा.
UDAN makes air travel accessible to a wider range of citizens & enhances connectivity with many more airports across India. pic.twitter.com/X2wVIq6130
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2017
अब अगली बार जल्दबाज़ी में बने प्लैन बने, तो आप आसानी से दूर-दराज की यात्रा कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त, बहुत से लोग भी हवाई यात्रा का लुत्फ़ उठा पाएंगे.
Source: Scoop Whoop