सरकारी स्कूलों को लेकर हमारी मानसिकता बड़ी गलत है. हमारे माता-पिता हमें आर्य समाजी, कॉन्वेंट और अन्य प्राइवेट स्कूलों में भेजना ठीक समझते हैं, सरकारी में नहीं. बचपन से ही ये सुनते आए हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती. शिक्षिकाएं वहां घर के काम, जैसे स्वेटर बुनना, साड़ी में फॉल लगाना आदि निपटाती हैं. जब कि शिक्षक स्टाफ़रूम में वक़्त गुज़ारना ज़्यादा पसंद करते हैं.
अब गोरखपुर के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने वो कर दिखाया, जिसके बारे में हमने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था. ANI द्वारा एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या Facial/Bleaching करती नज़र आ रही हैं. वीडियो बनाने वाले ने प्रधानाचार्या से पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं, जिसके जवाब में प्रधानाचार्या ने कहा कि उनके पास खाली वक़्त था इसलिए.
बाद में कैमरे पर प्रिंसिपल उस वीडियो को नक़ली बताती हैं और शिक्षामित्र पर उनके खिलाफ़ षड्यंत्र करने का इल्ज़ाम लगाती दिखती हैं.
यहां देखें वीडियो-
उस प्रधानाचार्या का क्या होगा ये तो पता नहीं, लेकिन इससे स्कूली शिक्षा की हक़ीक़त ज़रूर पता चल रही है.
इससे कुछ महीनों पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षक शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे थे.