भारत में स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार गंभीर है. लोग खुले में शौच ना करें, इसके लिए सरकार कई तरह की परियोजनाएं लेकर आ रही है, मगर उन परियोजनाओं का असर नहीं दिख रहा है. हालांकि, कुछ अधिकारी हैं, जो सरकार की इस महत्वकांक्षी परियोजना को सफ़ल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पेश है एक रिपोर्ट.

खुले में शौच को रोकने के लिए राजस्थान में एक अनोखी योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत नियमित तौर पर शौचायल का प्रयोग करने वाले परिवारों को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे. इसका मक़सद स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देना है.

इस परियोजना पर डीएम सुधीर शर्मा ने मीडिया को बताया कि भारत में पहली बार यह योजना लॉन्च की गई है. इसका मक़सद गांववालों को शौचालय के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है. लॉन्चिंग के दौरान बायतू गांव के 8 परिवारों को 2,500 रुपये के चेक सौंपे गए.

यह ख़बर राजस्थान के बाड़मेर जिले की है. इस योजना की शुरुआत यहां के डीएम सुधीर शर्मा ने की. इस योजना के तहत शौचालय का इस्तेमाल ज़रूरी बनाया गया है. इस योजना की शुरुआत केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से की जा रही है.

इस योजना से 15 हज़ार परिवारों को लाभ होगा. अगर इस योजना को सफ़लता मिलती है, तो इसे अन्य इलाकों में भी लागू किया जा सकता है. डीएम की इस सोच के कारण देश में स्वच्छता अभियान को वाकई में काफ़ी फ़ायदा मिलेगा.

Source: TOI