कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज़ों को देखते हुए देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ ही सभी लोगों को बाहर निकलते समय मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. अब क्योंकि बाज़ार में मास्क महंगे मिल रहे हैं या नहीं ही मिल रहे हैं तो अधिकतर लोग घर पर ही मास्क बना रहे हैं. अब एक बात ध्यान रखने वाली है कि मास्क बाज़ार का हो या घर पर बना हुआ इन्हें समय-समय पर साफ़ करना भी ज़रूरी है. मास्क की सफ़ाई कैसे करनी है, इसका एक वीडियो स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मास्क को कैसे साफ़ करना है? इसकी टिप्स भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए बताई गई हैं. इसके अनुसार घर में बने मास्क को साबुन या डिटर्जेंट से धोंए और फिर उसे सनलाइट में बाहर सूखने के लिए डाल दें.

अगर सनलाइट नहीं है तो एक बर्तन में नमक और पानी को मिलाकर मास्क को उस पानी में 15 मिनट तक उबालें. इस कुछ देर बाहर सूखाने के बाद प्रेस से उसे पूरा सुखाया जा सकता है. साथ ही ये भी बताया गया है कि डिस्पोज़ेबल मास्क को कभी न धोएं. ये मास्क धोने पर ख़राब हो जाते हैं. यहां देखिए पूरा वीडियो:
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 14, 2020
😷Tips to Clean and Sanitize Home-made Mask Everyday.
📌Note: Do not clean and boil disposable masks. They have material that cannot withstand washing. @PMOIndia @MoHFW_INDIA @drharshvardhan @PrakashJavdekar @DDNewslive
Via @PrinSciAdvGoI guidelines pic.twitter.com/o5Kx6wpH6f
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कपड़े से बना मास्क कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में पूरी तरह सक्षम है. केवल सांस से संबंधित बीमारी से ग्रसित लोगों को ही N95 मास्क पहनने की ज़रूरत है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किसी भी साफ़ कपड़े को धोकर उससे फ़ेस मास्क बनाया जा सकता है.
