Grandpa’s Kitchen वाले Youtube Legend, नारायण रेड्डी की 73 साल की उम्र में मौत हो गई. वो बच्चों के लिए खाना बनाते थे. 27 अक्टूबर को उन्होंने आख़िरी सांस ली.


2017 में शुरू हुए इस YouTube चैनल के दुनियाभर में 6 मिलियन से ज़्यादा Subscribers हैं. दादाजी अपने हर वीडियो में किसी हरी-भरी जगह पर दिखाई देते थे.  

India Today

500 पैकेट मैगी बनाने से लेकर KFC स्टाइल चिकन बनाने तक दादाजी ने अपनी अद्भुत ‘पाक-कला’ से दुनिया को कई बार चौंकाया.


दादाजी का पहला वीडियो, ‘King of 2000 Eggs था.  

बीते बुधवार को दादाजी के परिवारवालों ने YouTube चैनल पर एक भावुक करने वाला वीडियो अपलोड किया. 

दादाजी के परिवार के सदस्य श्रीकान्त के अनुसार,

‘हम खाना बनाकर लोगों का मनोरंजन करते थे और जो भी आय होती थी उसे दान करते थे.’  

Patreon पर दादाजी के परिवार ने एक Fundraiser भी शुरू किया था. 

श्रीकांत ने CNN को बताया, 

‘हम शहर में नौकरी करते और छुट्टियों में उनके पास आते. वो हमेशा हम लोगों के लिए बहुत सारा खाना बनाते. तभी हमें आईडिया आया कि दूसरों के लिए भी ऐसा करना चाहिए.’ 

दादाजी के कुछ बेहतरीन वीडियोज़-