उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक घोड़ी चढ़े दूल्हे को नागिन डांस करना मंहगा पड़ गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना लखीमपुर खीरी जिले़ के मेलानी की है, जहां दुल्हन ने दूल्हे को नागिन डांस करता देख शादी से मना कर दिया.

बताया जा रहा है कि दूल्हा नशे में धुत था और वरमाला के दौरान दोस्तों के साथ नागिन डांस करने में लगा था. इस वजह से वरमाला में काफ़ी देर भी हो रही थी. हांलाकि, दुल्हन के परिवारों ने उसे काफ़ी समझाने की कोशिश की, पर वो समझने की जगह उनसे बदतमीजी करने लगा. ये सब देख दुल्हन से रहा नहीं गया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं, दूल्हा नशे में इतना धुत था कि उसने लड़की को थप्पड़ तक जड़ दिया.

मामले को बढ़ता देख वहां पुलिस भी पहुंच गई. पर दोनों ही पक्षों ने मामले को पुलिस में न ले जाकर ख़ुद ही मुद्दे को संभाला. इसके बाद दूल्हा बारात वापस लेकर चला गया. बताया जा रहा है कि लड़के वालों को 14 नवबंर तक लड़कीवालों की तरफ़ से मिले सारे गिफ़्ट वापस करने होंगे, इसके लिये उनसे लिखित दस्तावेज़ भी लिए गए हैं.

लड़की के परिवार वाले अपनी बेटी के फ़ैसले से ख़ुश हैं और उसके हर डिसीज़न में उसका साथ देने के लिए तैयार हैं.
नागिन डांस का ऐसा भी क्या शौक़ कि शादी ही टूट गई. हद है दूल्हे राजा.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.