द जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया(जीएसआई) ने बीते शनिवार को जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 3000 टन सोना नहीं मिला है.


जीएसआई के डायरेक्टर जनरल, एम. श्रीधर ने पीटीआई को बीते शनिवार बताया कि जीएसआई में से किसी ने भी ऐसा कोई डेटा नहीं दिया है.  

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जीएसआई ने ये भी कहा कि सोनभद्र में सोने की खोज के लिए कई बार खनन किया गया लेकिन नतीजे अच्छे नहीं थे. 


सोनभद्र ज़िले के खनन अफ़सर, के.के.राय ने बीते शुक्रवार को कहा था कि ज़िले के सोन पहाड़ी और हर्दी क्षेत्रों में Gold Deposits मिली हैं. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया-