भारत में आमतौर पर शादियां एक ही बार होती हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग लाखों ख़र्च कर देते हैं. दूल्हा-दुल्हन इस दिन का सपना न जाने कब से देख रहे होते हैं.
ऐसे में अपनी शादी की तारीख़ कोई13 मई यानी IPL के फ़ाइनल मैच के दिन कैसे रख सकता है! चलो ये ग़लती हो भी गई, तो शादी में पर्दे पर लाइव मैच कौन दिखाता है!

सारा ख़र्चा दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार वालों ने किया और लोग मज़ा मैच का ले गए. ढोल शादी के लिए मंगाए गए थे, बज मुंबई इंडियन्स की जीत पर रहे थे.
This is from one of the wedding receptions. Cricket took the centre stage. Check out the celebrations in the end.
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) May 13, 2019
Top commentary @cricketaakash @MohammadKaif #MIvCSK #IPLFinal
P.S: Received as Whatsapp Forward pic.twitter.com/JrvsnfCmW4
दूल्हा-दूल्हन स्टेज पर थे लेकिन सबकी नज़रें स्क्रीन पर थी. ट्विटर पर ये 2 मिनट का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें मैच का आखिरी ओवर चल रहा है और लसिथ मलिंगा आखिरी गेंद डालने वाले हैं, ऊपर से आकाश चोपड़ा की कमेंट्री.
बाद में इस वीडियो को मुंबई इंडियन्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी ट्विट किया, जिसका कैप्शन था- क्रिकेट. मेरी जान.