भारत में कोविड-19 के सेकेंड वेव (Covid-19 Second Wave) ने देश के हर नागरिक की ज़िन्दगी बदल कर रख दी है. इलाज को लेकर तफ़रा-तफ़री मची हुई है, कहीं दवाई की कमी है तो कहीं ऑक्सिजन की. आम जनता के साथ ही डॉक्टर्स और फ़्रन्टलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) की मुश्किलें भी बढ़ी हैं. लोगों को जान बचाने के लिये हेल्थकेयर वर्कर्स (Healthcare Workers) को दिन-रात काम करना पड़ रहा है.

हेल्थकेयर वर्कर्स के जज़्बे की एक ऐसी ही ख़बर आई है गुजरात से. The Times of India की एक ख़बर के अनुसार, गुजरात के 2 डॉक्टर्स अपनी मां के गुज़रने के कुछ ही घंटों बाद वापस लोगों की जान बचाने के लिये ड्यूटी पर लौट आये.

बीते गुरुवार को ही गुजरात के गांधीनगर में डॉ.राहुल परमार ने अपनी मां को खो दिया. मध्य गुजरात के सबसे बड़े अस्पताल में कोविड मैनेजमेंट ऐंड पार्ट ऑफ़ डेड बॉडी डिस्पोज़ल टीम के नोडल ऑफ़िसर (Nodal Officer) डॉ. परमार ने अपनी मां का क्रियाकर्म किया और उसके बाद कोविड वॉरियर का फ़र्ज़ निभाने अस्पताल लौट आये. डॉ. परमार ने कहा कि उनकी मां की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई और वो परिवार के साथ अंतिम संस्कार पूरा कर वडोदरा लौट गये. एस.एस.जी अस्पताल में डॉ.परमार, Preventive And Social Medicine Department के साथ हैं.
ट्विटर ने जज़्बे को सलामी दी-
Dr Shilpa Patel and Dr Rahul Parmar
— Chandra R. Srikanth (@chandrarsrikant) April 18, 2021
No words 🙏🙏 pic.twitter.com/HjTeRLjbqB
Respect 🙏, Gratitude 🙏
— Sahil Kapoor (@SahilKapoor) April 18, 2021
These heroes remind us y we consider doctors as Gods. They make us believe in humanity
— Gaurav Bissa (@BissaGauravB) April 18, 2021
Great respect for them !! May god give them more power to serve the humanity !!! 👌🙏
— Devang Palan (@Dev555In) April 18, 2021
God bless them both! Brings tears to my eyes
— Thomas Xavier (@ThomasX91057810) April 19, 2021
So sad and so inspiring.
— Akshay Jaitly (@AkshayJaitly2) April 18, 2021
I have no words
— Sid (@SidxStan) April 18, 2021
God bless & give them more strength 🙏🙏✨✨
Respect!!
— Parivartan (@bringparivartan) April 18, 2021
Their mothers will be feeling proud from heaven!