गुजरात से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इमरान मंगलवार को गुराजत के सीएम विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा से गांधीनगर स्थित सचिवालय में मिले थे.
अहमदाबाद के जमालपुर-खाडिया क्षेत्र से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एसवीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की तैयारी हो रही है. इमरान अहमदाबाद के जिस जमालपुर इलाके में रहते हैं वहां पर कोरोना के कई मरीज़ मिले हैं, जिसके कारण वहां कर्फ़्यू लगा हुआ है.
जमालपुर इलाके का विधायक होने के नाते इमरान खेड़ावाला पिछले कुछ समय से लोगों की काफ़ी मदद कर रहे थे. वो 2 दिन पहले तक अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सचेत करने का काम कर रहे थे. लेकिन अब ख़ुद कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
बीते मंगलवार को इमरान समेत कांग्रेस के दो अन्य विधायक शैलेश परमार और गयासुद्दीन शेख सीएम विजय रूपाणी से मिले. इसके बाद मंगलवार शाम इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. ये ख़बर आने के बाद गुजरात सरकार में हड़कंप मच गया है.
महाराष्ट्र के पूर्व सांसद कोरोना पॉज़िटिव
बता दें कि दो दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के 14 निजी स्टाफ़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इन 14 स्टाफ में 5 पुलिस कॉन्स्टेबल हैं जो उनकी सुरक्षा में तैनात हैं, जबकि बाकी 9 लोगों में उनके निजी स्टाफ़ से हैं. मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ क्वारनटीन में हैं.
बीते सोमवार को जितेंद्र अव्हाड़ ने एक मैसेज जारी कर बताया था कि वो पिछले दिनों वो एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आए थे, जो बाद में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. जितेंद्र अव्हाड़ पहली जांच में कोरोना पॉज़िटिव तो नहीं पाए गए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने 14 दिन के लिए क्वारनटीन रहने का फ़ैसला किया है.