कहते हैं कि करने वाले बहुत कुछ कर जाते हैं और न करने बस बहाना बनाते रह जाते हैं. इसका ताज़ा उदाहरण पेश किया है गुजरात की 62 वर्षीय महिला ने. ‘नवलबेन दलसंगभाई चौधरी’ नामक इस महिला ने सालभर दूध बेच कर एक करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.
रिपोर्ट के मुताबिक, नवलबेन बनासकांठा ज़िले के नागाना गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने पिछले वर्ष 1.10 करोड़ रुपये का दूध बेच कर नया इतिहास रच डाला है. कहा जा रहा है कि नवलबेन दूध से हर महीने लगभग 3-50 लाख रुपये की आमदानी कर रही हैं, जो किसी भी महिला के लिए बड़ी बात है. अगर आप सोच रहे हैं कि नवलबेन बहुत पढ़ी-लिखी और बिज़नेस माइंडेड महिला है, तो ग़लत समझ रहे हैं आप. वो बिज़नेस माइंडेड ज़रूर हैं, लेकिन आज तक पढ़ने के लिये कभी स्कूल नहीं गई.
लगन अगर सच्ची हो तो कमाई का ज़रिया मिल ही जाता है और फिर स्थापित होता है नवलबेन जैसा कारनामा.