उत्तराखंड के औली में कुछ दिनों पहले अफ़्रीका के करोड़पति अतुल गुप्ता ने अपने दो बेटों की शादी करवाई. 200 करोड़ की लागत की इस शादी के बाद इस ख़ूबसूरत जगह का हुलिया ही बदल गया और यहां लगभग 4000 किलोग्राम कचरा जमा हो गया.
औली ने इस लेवल की न तो शादी देखी थी और न ही इस मात्रा में कचरा इकट्ठा होते देखा था. शादी के लिए 2 बड़े स्टेज, 1 ग्लासहाउस बनाया गया और फूलों का डेकोरेशन किया गया, जो सीधे स्वीट्ज़रलैंड से यहां पहुंचा था.
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, शादी की तैयारियों के दौरान ही शादी से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर एक PIL फ़ाइल की गई थी पर शादी हुई और अब पर्यावरण और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन उसकी मार झेल रहा है.
स्थानीय निवासियों ने ANI से बातचीत में बताया कि हर तरफ़ प्लास्टिक के पैकेट और बोतल फैले हुए हैं.
क्या पर्यावरण, प्रकृति कोई मायने नहीं रखती. इतना बड़ा आयोजन करने की आज्ञा दी ही क्यों गई?