अमेरिका के शहर Yuba में बांध टूटने का डर बना हुआ है. आस-पास के रिहायशी इलाकों से लोग निकल कर भाग रहे हैं. ऐसे में एक समुदाए, जो हमेशा से इंसानियत के लिए जाना जाता है, उसने ऐसे लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है.
California के एक गुरूद्वारे ने Yuba से बेघर हुए लोगों को आसरा देने की बात कही है. इस जगह पर कई भारतीय और अमेरिकी रहते हैं, जिन्हें उनका आशियाना छोड़ कर जाना होगा. हर पल बढ़ते खतरे को देखते हुए इस शहर को खाली करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.
ऐसे में बेघर हुए लोगों को गुरूद्वारे की दो मंजिला इमारत में रहने के लिए जगह दी जा रही है. गुरुद्वारा कमेटी ने इसके लिए तैयारियां भी कर ली हैं. उन्होंने 200 नए टॉयलेट्स बनवाए हैं. रसोई में करीब 19 लोग लगातार खाना बनाने के लिए तैयार हैं.
Sikh Temples in Sacramento region are open for people evacuated around #OrovilleDam. Am told they have food ready & all in need are welcome. pic.twitter.com/Vz2jYEte2w
— Darrell Steinberg (@Mayor_Steinberg) February 13, 2017
ये बांध अमेरिका का सबसे ऊंचा बांध है, जिसका भारी बारिश के बाद टूटने का ख़तरा बना हुआ है. लोग हर घंटे गुरुद्वारे पहुंच रहे हैं. इन हालातों में भी गुरुद्वारे के सेवक लगातार लोगों की हर तरह से मदद कर रहे हैं.
सिख समुदाए सालों से बिना किसी लाभ के लोगों की मदद लगातार कर रहा है. न सिर्फ़ देश में, बल्कि देश के बाहर भी जहां ये समुदाए हर परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए आगे आता है. इनके लगंर सबसे बड़े उदाहरण हैं, जहां बिना किसी जात और धर्म जाने हर किसी की भूख मिटाने का काम किया जाता है. सच में इस समुदाए के लिए दिल से सलाम निकलता है.