भारतीयों के पास ‘जुगाड़’ का महासागर है. एक ख़त्म होता है दूसरा आ जाता है. अपने सारे काम इन्हें जुगाड़ से करना अच्छा लगता है. अब जहां एक ओर कोरोना वायरस पैर पसारे हुए है उससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करना ज़रूरी है. इसी के चलते एक गुरुद्वारे में भक्तों को लस्सी बांटने का नायाब जुगाड़ निकाला गया है. इस जुगाड़ का वीडियो ट्विटर यूज़र @AmitAgarwal ने शेयर किया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं,

एक गुरुद्वारे के लंगरखाने में लस्सी/मक्खन दूध देने के लिए साइकिल के हैंडल और ब्रेक का उपयोग किया है.

वीडियो को देखने के बाद भक्तों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

अब तक वीडियो को 50 हज़ार व्यूज़ और 2 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं.