भारत में तरह-तरह के लोग रहते हैं और वो अलग-अलग क़िस्म की कलाकारियां भी करते हैं. जितनी बहुरंगी इस देश की संस्कृति है, उतनी अतरंगी ख़ुराफ़ातें भी यहां होती हैं. ख़ासतौर से जब हमारे देश के ‘भोले’ कम ‘भाले’ नागरिकों और पुलिसवालों की बात की जाए तो ये जोड़ी ग़ज़ब ही ढा देती है.
पुलिस और इनका रिश्ता बिल्कुल टीवी सीरियल वाली सास-बहू टाइप होता है. चौराहे पर अगर पुलिस दिख जाए तो ये झट से घूंघट की तरह हेलमेट चढ़ा लेते हैं. पुलिसवालों की नज़रों से बचते-घबराते सड़क पर टहलते हैं. इन्होने पुलिस को कई तरह के नाम भी दे रखे हैं. कोई मामू तो कोई पांडू बुलाता है. कई जगह तो ठुल्ला कहने का भी रिवाज़ है.

अब जब कि कोरोना के चलते लॉकडाउन है तो ये रिश्ता डिजिटल रंगबाज़ी पर उतर आया है. गुरुग्राम ट्रैफ़िक पुलिस ने साराभाई Vs साराभाई अंदाज में एक मस्त ट्वीट चेपा है.
उन्होंने लिखा, ‘मोनिशा बेटा ‘कॉप्स कॉट मी’ बोलो, ये ‘मामा ने पकड़ लिया’ बड़ा ही मिडिल क्लास है.’
Monisha beta “cops caught me” bolo, yeh “mama ne pakad liya” is just too middle class.
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) April 24, 2020
इस ट्वीट के ज़रिए पुलिस लोगों को ये समझाना चाहती है कि आप लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलेंगे तो पुलिस पकड़ लेगी. लेकिन अब ये ट्वीट तगड़े से वायरल हो गया. इस ट्वीट को अब तक 36 हज़ार लाइक और 7 हज़ार से ज्यादा रिट्वीट्स मिल चुके हैं. लोग भी पुलिस के इस ह्यूमरस साइड पर कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं.
Monisha beta ‘meme police’ bolo
— Varidha🌈 (@iamVaridha) April 24, 2020
‘mama’ is just too middle class
“Mama ne pakad liya” me feeling hai ❤️🥰
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) April 24, 2020
But I will still call u ppl mama .. police mama☺️☺️
— Sneha N (@SnehaNa13439620) April 24, 2020
Sahi ..Corona ka rona kam kar diya iss tweet ne :: cop uncle thanks
— ईवान (@Lyfismessy) April 24, 2020
Monisha beta "Police station" bolo, yeh "Sasural" is just too middle class.
— ً (@Abay_Saaley) April 24, 2020
Lockdown ने सबका humorous side उजागर कर दिया 😂
— Alka Sahu (@AggaAlka) April 24, 2020
Who so ever operate this handle, I am fan, a big one, can I come to get an autograph after lockdown is over !!
— Adityajay Khajuria (@I_Am_Adityajay) April 24, 2020
Kahaan milega itna content?
— Rofl Gobhi (@RoflGobhi_) April 24, 2020
तो लॉकडाउन में आप लोग घर पर ही रहिएगा. नहीं तो मामा… स़ॉरी…सॉरी…सॉरी… कॉप्स विल कॉट यू.