मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार के घर लड़की पैदा हुई तो मानों उन्हें जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी मिल गई हो. अपनी नन्ही बेटी के पैदा होने की ख़ुशी में सलमान ने अपने 1 नहीं बल्कि 3 सैलूनों में लोगों को एक दिन के लिए मुफ़्त सर्विस दी.
उन्होंने पुरे शहर में बड़े-बड़े पोस्टर्स में लिखवाया ‘घर में बेटी आने की ख़ुशी में 4 जनवरी 2021 को सैलून फ़्री रहेंगे’
सलमान का कहना है ‘इस क़दम के माध्यम से, मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि बेटी के जन्म से असीम ख़ुशी मिलती है. लोगों को लड़की पैदा होने पर दुखी नहीं होना चाहिए.’
Gwalior: A salon owner offered free services at his three salons in the city on 4th Jan, to celebrate the birth of a girl child
— ANI (@ANI) January 4, 2021
“I want to give the message that birth of a girl child brings immense happiness. People shouldn’t be sad on birth of a girl,” said Salman, salon owner pic.twitter.com/gPFrx4iKL5
सलमान ने बताया कि उन्होंने लगभग 70 से 80 लोगों को मुफ़्त में सर्विस दी है. यानी तक़रीबन 3,000 से 4,000 रुपयों तक की.
काश, सलमान जैसी सोच बाक़ी लोग भी रखते तो आज बात ही कुछ और होती.