हाल ही में हमने आपको ये खबर बताई थी कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही 50 रुपये के नए नोट लाने वाला है.

b’Source: ANI’

इस नोट का रंग हल्का नीला यानी कि फिरोज़ी होगा और इसकी एक साइड महात्मा गांधी की फ़ोटो होगी.

50 रुपये के इस नए नोट में ख़ास बात ये होगी कि इसकी दूसरी साइड कर्नाटक की प्राचीन विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी की फ़ोटो होगी. नोट पर छपी हम्पी के रथ की फ़ोटो होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी. हम्पी को यूनेस्को की ओर से ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया गया है. इसके अलावा ये नोट में 500 और 2000 रुपये के नोटों जैसा ही होगा और इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के सिग्नेचर भी होंगे.

wikimedia

गौरतलब है कि RBI ने पिछले साल ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया था. जिसके तहत जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के 20 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे, जिनके दूसरी तरफ प्रिटिंग इयर 2016 भी छापा होगा. इतना ही नहीं जल्द ही सरकार 200 रुपये का नया नोट भी मार्केट में लाने वाली है.