हाल ही में हमने आपको ये खबर बताई थी कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही 50 रुपये के नए नोट लाने वाला है.
इस नोट का रंग हल्का नीला यानी कि फिरोज़ी होगा और इसकी एक साइड महात्मा गांधी की फ़ोटो होगी.
#FLASH RBI to shortly issue 50 denomination banknotes with motif of Hampi with Chariot on reverse, depicting country’s cultural heritage pic.twitter.com/Ao4MnMMNUG
— ANI (@ANI) August 18, 2017
50 रुपये के इस नए नोट में ख़ास बात ये होगी कि इसकी दूसरी साइड कर्नाटक की प्राचीन विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी की फ़ोटो होगी. नोट पर छपी हम्पी के रथ की फ़ोटो होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी. हम्पी को यूनेस्को की ओर से ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया गया है. इसके अलावा ये नोट में 500 और 2000 रुपये के नोटों जैसा ही होगा और इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के सिग्नेचर भी होंगे.
गौरतलब है कि RBI ने पिछले साल ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया था. जिसके तहत जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के 20 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे, जिनके दूसरी तरफ प्रिटिंग इयर 2016 भी छापा होगा. इतना ही नहीं जल्द ही सरकार 200 रुपये का नया नोट भी मार्केट में लाने वाली है.