हॉलीवुड फ़िल्म निर्माता, हार्वी वाइन्सटीन को बलात्कार और यौन शोषण मामले में 23 साल की सज़ा सुनाई गई है.

वाइन्सटीन के वक़ीलों ने विन्सटन पर दया दिखाने की अपील की और न्यायाधीश से 5 साल की सज़ा की मांग की. वाइन्सटीन के वक़ीलों का कहना था कि उसके लिए 5 साल की सज़ा भी ‘उम्रक़ैद’ के बराबर होगी. Prosecutors की दलील थी कि वाइन्सटीन को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए क्योंकि उसने ज़िन्दगी भर महिलाओं का शोषण किया और उसे अपने किए पर ज़रा भी पछतावा नहीं है.
बीते बुधवार को पहली बार वाइन्सटीन ने पहली बार अदालत में अपनी बात रखी. वाइन्सटीन ने कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है.
#MeToo Movement मेरी वजह से शुरू हुआ. मैं पहला उदाहरणा था और अब हज़ारों पुरुषों पर इल्ज़ाम लगाया जा रहा है. मुझे इस देश की चिन्ता है. हज़ारों पुरुष और महिलाएं इल्ज़ाम लगने के बाद हार रहे हैं. मैं Confused हूं. मुझे लगता है सभी पुरुष इन समस्याओं की वजह से Confused हैं.
-हार्वी वाइन्सटीन

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्टूबर 2017 से कई महिलाओं ने वाइन्सटीन पर सेक्शुअल मिसकन्डक्ट, बलात्कार, यौन शोषण का आरोप लगाया.
उस घटना ने मुझे अंदर तक मानसिक, भावनात्मक तौर पर झकझोर दिया. उसने न सिर्फ़ बतौर इंसान, बतौर महिला मेरी मर्यादा नोच डाली बल्कि मेरा आत्मविश्वास भी तोड़ डाला.
-Mirium Haley
Jessica ने वाइन्सटीन के वक़ीलों पर सच्चाई से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.
ट्विटर की प्रतिक्रिया-
#HarveyWeinstein Sentenced to 23 Years in Prison ! Judge shows no mercy , Just As Weinstein showed no mercy to his victims .
— Cathey Cadieux (@Cadieux1Cathey) March 11, 2020
Justice ! pic.twitter.com/GMBdwg3GG9
🚨BREAKING: Harvey #Weinstein sentenced to 23 years in the slammer.
— Dr. Dena Grayson (@DrDenaGrayson) March 11, 2020
Good riddance to this predator. Bye, Felicia!👋🏼#HarveyWeinstein https://t.co/14XEvia03q
TWENTY-THREE YEARS IN PRISON.
— Amanda Jetté Knox (@MavenOfMayhem) March 11, 2020
You deserve it and so much more.
Thank you to all the women who stood up to #HarveyWeinstein and who continue to stand up to predators everywhere.
👋 boy bye 👋 #HarveyWeinstein pic.twitter.com/WbDpaPdQcp
— shauna (@goldengateblond) March 11, 2020
#HarveyWeinstein should spend another 23 years for writing in an Email..
— Betsy (@betsyffj) March 11, 2020
“Jen Aniston should be killed.” pic.twitter.com/jHYVC8ZZyQ
Thank you to the brave women and men who spoke out against #HarveyWeinstein. Your voices were heard. 🙏
— Sasha Alexander (@sashaalexander) March 12, 2020
A big fat ‘fuck you’ to Harvey Weinstein.
— natasha molar (@missmolar) March 11, 2020
May anyone who emulates your behaviour face the same fate. #HarveyWeinstein pic.twitter.com/voh1ur6bnv