हम सभी जानते हैं कि बसों से यात्रा करना किसी एडवेंचर से कम नहीं. कभी भागते हुए आपको बस का पीछा करना पड़ सकता है तो कभी ठसाठस भरी बस में अपना अस्तित्व ढूंढना मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि कई लोग अपनी मंज़िल पर पहुंच कर ऐसे खुश होते हैं जैसे जंग जीत कर लौटे हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार ये बस यात्रा सिर्फ़ यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि कंडक्टर्स के लिए भी एडवेंचर बन जाती है?

36 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते है कि ये कंडक्टर लोगों की सीट के ऊपर से चढ़ते हुए उनसे टिकट लेने की कोशिश कर रहा है.
Ticket checker, India. pic.twitter.com/7VWrN5Z17y
— Prasanto K Roy (@prasanto) September 11, 2017
देखने में ये भले ही बेहद फ़नी लगे लेकिन हरियाणा की कई बसों में जब भीड़ एकदम ठसाठस भर जाती है, तो कंडक्टर को टिकट लेने के लिए नए-नए प्रयास करने ही पड़ते है और ये प्रयास भी उनमें से एक ही है.
ट्विटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और कई लोगों ने इस कंडक्टर के अजीबोगरीब प्रयास पर प्रतिक्रियाएं दी.
I think the caption is perfect. “Ticket checker, India”. The only thing that’s missing is a “circa 2017” 😉
— venkatcc (@venkatcc) September 12, 2017
Super power
— farhankhan (@farhankhan203) September 13, 2017
हालांकि, दाद देनी होगी इस कंडक्टर साहब की, जो अपनी ड्यूटी को निभाने के लिए यात्रियों को कम से कम परेशान करने की कोशिश कर रहा है.