हम सभी जानते हैं कि बसों से यात्रा करना किसी एडवेंचर से कम नहीं. कभी भागते हुए आपको बस का पीछा करना पड़ सकता है तो कभी ठसाठस भरी बस में अपना अस्तित्व ढूंढना मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि कई लोग अपनी मंज़िल पर पहुंच कर ऐसे खुश होते हैं जैसे जंग जीत कर लौटे हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार ये बस यात्रा सिर्फ़ यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि कंडक्टर्स के लिए भी एडवेंचर बन जाती है? 

newztelugu

36 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते है कि ये कंडक्टर लोगों की सीट के ऊपर से चढ़ते हुए उनसे टिकट लेने की कोशिश कर रहा है.

देखने में ये भले ही बेहद फ़नी लगे लेकिन हरियाणा की कई बसों में जब भीड़ एकदम ठसाठस भर जाती है, तो कंडक्टर को टिकट लेने के लिए नए-नए प्रयास करने ही पड़ते है और ये प्रयास भी उनमें से एक ही है.

ट्विटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और कई लोगों ने इस कंडक्टर के अजीबोगरीब प्रयास पर प्रतिक्रियाएं दी.

हालांकि, दाद देनी होगी इस कंडक्टर साहब की, जो अपनी ड्यूटी को निभाने के लिए यात्रियों को कम से कम परेशान करने की कोशिश कर रहा है.