हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगी सीमा को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि ज़रूरी सेवाएं (Essential Services) को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. दिल्ली में तेज़ी से फैल रहे कोरोनावायरस के मद्दे नज़र ये फैसला लिया गया है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए ऑर्डर में ऐसा करने के पीछे मुख्य कारण दिल्ली में बढ़ते कोरोना पॉज़िटिव केस की संख्या है. दिल्ली से लोग हरियाणा आते हैं और ऐसे में हरियाणा में पॉज़िचिव केस बढ़ने का ख़तरा है.
ADVERTISEMENT

बीते 1 हफ़्ते में फ़रीदाबाद में 98 केस, झज्जर में 6, सोनीपत में 27 और गुरुग्राम में 111 केस आये हैं. हाई कोर्ट और गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गये Relaxation के अलावा बॉर्डर को सील किया जाना चाहिए.
-हरियाणा सरकार ऑर्डर
हरियाणा सरकार ने ये भी कहा कि दिल्ली और हरियाणा के बीच Essential और Non-Essential Items की आवाजाही जारी रहेगी.
2 हफ़्ते पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर लगाए गए Restriction हटाने के निर्देश दिए थे.
इस ऑर्डर के बाद, शुक्रवार सुबह को दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर ट्रैफ़िक जाम दिखा
ADVERTISEMENT
Now Delhi-Gurugram border fully sealed @ndtvvideos pic.twitter.com/mWE42wOthE
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) May 29, 2020