Haryana Villages Name Change : जैसा आज हम अपने भारत देश को देखते हैं, वैसा ये रातों-रात नहीं बन गया था. कई रियासतों और राज्यों को एकजुट करके भारत में विलय करने में काफ़ी समय लगा था. आज़ादी के बाद देश में कई बदलाव और संशोधन किए गए. कुछ राज्यों का तो आज तक संशोधन हो रहा है. देश का हर राज्य अपनी अनूठी संस्कृति के लिए जाना जाता है. इनमें से एक हरियाणा (Haryana) भी है, जिसका गठन 1 नवंबर 1966 को किया गया. ये राज्य अपनी संस्कृति के अलावा अपने गांवों के अजीबो-ग़रीब नामों के लिए भी जाना जाता है. इस पर काफ़ी चर्चा होने के बाद इस राज्य के काफ़ी गांवों के नाम साल 2018 में बदल दिए गए थे.
आइए आज हम आपको हरियाणा के उन्हीं अजीबोगरीब नामों वाले गांव के पुराने और बदले हुए नामों के बारे में बता देते हैं.
1. रोहतक जिले के गढ़ी सांपला गांव को अब चौधरी सर छोटूराम नगर के नाम से जाना जाता है.
2. कुरुक्षेत्र के अमीन गांव को अब अभिमन्युपुर के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें : Cars पर कुछ ऐसे Quotes लिखे दिख जायें, तो स्वागत है! आप हरियाणा में हैं
3. यमुनानगर का खिज्राबाद गांव अब प्रतापनगर कहलाता है.
4. हिसार के चमार खेड़ा गांव को अब सुंदर खेड़ा कहते हैं.
5. करनाल जिले के बाल रांगडान गांव को अब बाल राजपुतान गांव कहते हैं.
6. सिरसा के मासेख्योराज गांव को अब माखोसरानी कहा जाता है.
7. भिवानी का दुर्जनपुर गांव अब शिवधाम के नाम से जाना जाता है.
8. गुरुग्राम के भोंडसी गांव का नाम बदलकर भुवनेश्वरी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.
9. करनाल के झिमरी गांव का नाम खेड़ा जौली रखने की भी मंजूरी मिल चुकी है.
10. रेवाड़ी के गोठड़ा टप्पा खोरी गांव का नाम गोठड़ा अहीर बदलने के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.
11. हिसार के कुत्ताबढ़ गांव का नाम बदल कर प्यारनगर रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है.
12. हिसार के कुतियावाली गांव का नाम शाहजादपुर गांव रखने का प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर चर्चा चल रही है.
13. फ़तेहाबाद में स्थित गंदा गांव का नाम बदलकर अजीत नगर रख दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बुराइयों की लंबी फ़ेहरिस्त के बावजूद इन अच्छाइयों की वजह से देश में अलग पहचाना जाता है हरियाणा
14. हरियाणा के हिसार जिले में एक गांव का नाम किन्नर था, जिसे बदलकर गैबी नगर कर दिया है.
15. नुंह जिले के मेवात गांव का नाम भी नुंह कर दिया गया है.
ऐसे अजीबो-ग़रीब नाम रखता कौन है यार?