हॉलीवुड हॉरर फ़िल्म ‘एनाबेल’ तो आप सभी ने देखी ही होगी. क्या आप जानते हैं इस फ़िल्म में जिस हॉन्टेड डाॅल की कहानी दिखाई गई है वो असल में भी मौजूद है?
बताया जाता है कि हॉन्टेड डॉल ‘एनाबेल’ अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित ‘द वारेंस ऑकल्ट म्यूज़ियम’ में क़ैद है. साल 2014 में आई फ़िल्म ‘एनाबेल’ में इसी हॉन्टेड डॉल की कहानी दिखाई गई थी, लेकिन एनाबेल की असल कहानी फ़िल्म में दिखाई गई कहानी से कई गुना ज़्यादा डरावनी है.
आज हम हॉन्टेड डॉल ‘एनाबेल’ का ज़िक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल ही सोशल मीडिया पर दो ट्वीट्स काफ़ी वायरल हुए थे, जिसमें बताया गया था कि एनाबेल ‘द वारेंस ऑकल्ट म्यूज़ियम’ से भाग गई है.
इस दौरान Riley Jace नाम के एक यूज़र ने 9 सेकंड की एक क्लिप शेयर की, जिसमें वो विकिपीडिया पर Did Annabelle Escape सर्च करते हुए दिखाई दिया. इसके जवाब में उसे विकिपीडिया से पता चला कि ‘एनाबेल’ 14 अगस्त, 2020 की सुबह 3 बजे अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित ‘द वारेंस ऑकल्ट म्यूज़ियम’ से भाग गई है.
NAH ANABELLE ESCAPED AT 3AM?!?!?! man fuck this shit pic.twitter.com/rpxB2NjeNO
— Riley Jace (@ryedead) August 14, 2020
इसके कुछ घंटों बाद Zach नाम की एक अन्य यूज़र ने लिखा, ये एनाबेल है, ये शापित डॉल अपने पिंजरे से भाग निकली है. अगर आप जहां कहीं भी इसकी तस्वीर को देखते हैं तो उससे माफ़ी मांग लें. अगर आप इसे नज़रअंदाज करते हैं, तो आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है या फिर आपके साथ कई सालों तक बुरा होने वाला है.
this is anabelle, she’s cursed and she escaped her cage, so everyone who sees this picture of her needs to convey a simple apology to her when you see the picture. if you ignore, there may be something bad that will happen to you or bad luck for many years pic.twitter.com/oUvEzdK4tf
— zach (@blindingrep) August 14, 2020
‘एनाबेल’ के म्यूज़ियम से भाग जाने की ख़बर सच थी या कोरी अफ़वाह, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन हैरान करने वाला था. इस दौरान कुछ लोग इससे डरे नज़र आये तो कुछ ने इसे अफ़वाह बताई.
so i heard anabelle escaped damn that’s scary anyway my address is samakhusi town planning, kathmandu 😃👍
— choila (@strawberrymomoo) August 15, 2020
Tell me why I woke up at 3am today like randomly 😳 like I’m not even joking 😭😭😭😭
— Namjoon’sCoochie⁷ (@7bangtanhoes) August 14, 2020
anabelle gettin in a few entanglements i see 💁🏼♀️✨ pic.twitter.com/G8hqlw6GOJ
— elio 𓂀 (@yveselio) August 15, 2020
I did I finally escaped!! What’s a good place to eat at 😌
— Annabelle (@AnnabelleDolle) August 14, 2020
Give anabelle a break she’s just practicing- she a lil rusty from being in that box the whole time but getting there. Second times a charm sweetheart 😌 #WrongTrump
— um anyways stan BTS 💜 (@ghostyloserr) August 16, 2020
anabelle u probably had the right idea but the wrong b!tch 🙄 #WrongTrump pic.twitter.com/xnS6OJ4IUL
— elizabeth (@flwrloved) August 16, 2020
y’all I think I finally found Anabelle omg?? pic.twitter.com/L5SndO50AA
— daniel (@getawaydaniel) August 16, 2020
The scariest part about Anabelle is that she wears a red wig
— Wolu🇦🇹🪂 (@T2Blxck) August 16, 2020
It’s always “ Omg Anabelle you’re so funny “ but never a “ Anabelle you’re funny so okay ? “ pic.twitter.com/VrHsttqlFn
— Annabelle ➐ (@Annabllebitch) August 16, 2020
सोशल मीडिया पर ये अफ़वाह फ़ैलने के बाद लॉरेन वारेन के दामाद Tony Spera ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, मैं इस वक़्त म्यूज़ियम में ही हूं. आप सभी को बताना चाहता हूं कि ‘एनाबेल’ म्यूज़ियम में ही है वो कहीं नहीं भागी है. म्यूज़ियम में हाईटेक सिक्युरिटी है. अगर ऐसा कुछ होता भी तो मुझे तुरंत ही इसके बारे में पता चल जाता, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. सब कुछ ठीक है.
एनाबेल म्यूज़ियम में पूरी तरह से सुरक्षित है. वो कहीं नहीं गयी है. वो न तो किसी ट्रिप पर गयी है, न ही फ़र्स्ट क्लास की फ़्लाइट लेकर अपने बॉयफ़्रेंड से मिलने गयी है. देखिए वो यहीं पर है. इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप अफ़वाहों पर ध्यान न दें.
डरिये मत एनाबेल सुरक्षित है और म्यूज़ियम में पूरी तरह से क़ैद है.