पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को राधे मां के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. खुद को माता बताने वाली राधे मां पर विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व नेता को धमकाने का आरोप है.
सुरेंद्र मित्तल की शिकायत के बाद, कोर्ट ने ये आदेश दिया है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि राधे मां उनके ख़िलाफ़ न बोलने के लिए लगातार उन्हें धमका रही हैं. इससे पहले सुरेन्द्र ने राधे मां की एक कॉल रिकॉर्ड कर के टीवी चैनलों को दे दी थी.

पहले भी राधे मां विवादों में रह चुकी हैं, मुंबई की एक महिला ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके ससुराल वालों को उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने के लिए कहा था.
गुरमीत राम-रहीम के जेल जाने के बाद, अगला नम्बर राधे मां का भी हो सकता है.
Feature Image: IndiaToday
Source: Indiatimes