हम अपने घरों पर कई तरह के पेट्स रखते हैं. डॉगी, बिल्ली, खरगोश, पंछी आदि. सबसे मुश्किल होता है इन्हें घर पर छोड़कर जाना, ख़ासकर डॉगीज़ को. इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वीडियोज़ मिल जाएंगे, जहां डॉगी अपने इंसान दोस्त को घर से जाता देख अति मायूस हो जाता है.

एक तरफ़ हमारे सामने जानवरों के साथ बद् से बद्तर सुलूक की ख़बरें आती हैं, वहीं ऐसी ख़बरों से भी हमारा सामना होता जो उम्मीद क़ायम रखती है. ऐसी ही एक कहानी हमें फ़ेसबुक पर मिली.
फ़ेसबुक पोस्ट में मंजरी ने लिखा कि पुणे के ऑटोचालक, हरविंदर सिंह अपने डॉगी को अकेले छोड़कर काम पर नहीं जाते हैं और उसे साथ ले जाते हैं.

मंजरी ने जब ऑटो लिया तब उसे ड्राइवर सीट के बगल में प्यारा सा डॉगी दिखा. ऑटोचालक से बात-चीत करने पर पता चला कि डॉगी का नाम रॉनी है.
फ़ेसबुक पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया-





