पूर्वोत्तर के राज्य, बिहार के बाद अब चंडीगढ़ भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. सोमवार को हुई तेज़ बारिश के बाद देश के सबसे व्यवस्थित शहर भी अब पानी में तैरता नज़र आ रहा है. बारिश के बाद बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया.


सोमवार सुबह, 4 घंटे की लगातार बारिश के बाद चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला के कई इलाकों में पानी भर गया.
चंडीगढ़ के लगभग सभी रास्तों पर 3-5 फ़ीट तक पानी भर गया जिससे गाड़ियां पानी में तैरने लगीं. चंडीगढ़ के सेक्टर 33, 40 और 46 में बसी रिहायशी बिल्डिंग्स में भी पानी घुस गया. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टाफ़ क्वार्टस में भी पानी भर गया.

चंडीगढ़ के ज़िला न्यायालय में भी काम-काज प्रभावित हुआ क्योंकि बाढ़ में फंसे होने के कारण कोई भी वक़ील या जज कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे थे.

पंचकुला के सेक्टर 19 में रहने वाले लोगों को ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके घरों के पास से ही ड्रेन गुज़रती है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर पानी भरे सड़कों की तस्वीरें और वीडियो शेयर की. 4 घंटे की बरसात ने ही अधिकारियों की पोल खोल रख दी. पानी भरने के कारण कई ट्रैफिक रूट्स में जाम लग गया जिससे आम लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.