बचपन में आपने वो कहानी सुनी ही होगी. शेर आया, शेर आया…शेर नहीं आया क्योंकि ये एक अफ़वाह थी, लेकिन एक दिन शेर सच में आ जाता है और ख़बर देने वाले को ही खा जाता है.

कुछ इसी तरह की मिलती-जुलती ख़बर यूके से भी सामने आई है. यूके की केंट पुलिस को शहर के बाहरी इलाके में एक टाइगर के घूमने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हेलीकॉप्टर से उसकी छानबीन शुरू दी.
क्या है पूरा मामला?
द गार्डियन की ख़बर मुताबिक़, ये घटना केंट के एक छोटे से गांव Ightham की है. इस इलाके के एक शख़्स ने पुलिस को फ़ोन कर टाइगर के होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने टाइगर को पकड़ने के लिए ज़मीन के साथ-साथ आसमान से भी नज़र बनाए रखने की योजना बनाई.

आख़िरकार कई घंटों की कड़ी मशक्क़त के बाद पुलिस फ़ोर्स ने इस टाइगर को पकड़ ही लिया. लेकिन जब वो टाइगर के पास पहुंचे तो पता चला कि वो टाइगर नहीं बल्कि टाइगर की मूर्ति है.
My Granny is a sculptress. Today 10 armed police and a helicopter were called to her house after walkers reported a tiger in the woods. This is the tiger. pic.twitter.com/Kn21npZPiS
— Martha (@marthasimpson__) May 2, 2020
बुज़ुर्ग महिला ने बनाई थी मूर्ति

द गार्डियन से बातचीत में बुज़ुर्ग महिला का कहना था कि ‘मेरे बेटे ने फ़ोन करके बताया कि हथियारों से लैस कुछ पुलिसवाले घर की ओर आ रहे हैं. इस बीच मैंने आसमान में उनका हेलीकॉप्टर देख लिया था. इसके बाद क़रीब 10 पुलिसवाले मेरे पास आए और घर के पीछे टाइगर के बैठे होने की बात कहने लगे. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि क्या आप टाइगर से मिलना चाहते हैं?

जब मैं पुलिसकर्मी को टाइगर के पास लेकर गई तो वो मेरी इस आर्ट को देखकर हैरान रह गए. बीते 20 वर्षों से टाइगर की ये मूर्ति एक लोकल लैंडमार्क है. इससे पहले कभी इस तरह की दिक्कत नहीं हुई. पुलिसकर्मियों को पहली नज़र में ये टाइगर रियल ही लगा.