मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए देशभर में 21 दिन के लिए ‘लॉकडाउन’ का एलान किया. ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि लोग इस लॉकडाउन को कर्फ़्यू ही समझें.

economictimes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान ये नहीं बताया कि खाने-पीने की चीज़ों पर भी पूरी पाबंदी है कि नहीं? इसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. राशन,फल व सब्ज़ी की दुकानों के बाहर एकाएक भीड़ बढ़ने लगी. लोगों के बीच हर हाल में 21 दिनों के लिए राशन स्टोर करने की होड़ लग गयी. जिसके समझ जो आया उसने वो किया.

bhaskar

देशभर में लोगों के बीच इस तरह के माहौल को देखते हुए केंद्र सरकार को पहले से ही बनाई हुई गाइडलाइन्स जारी करनी पड़ी. न्यूज़ चैनलों को एडवाइज़री जारी कर निर्देश दिए गए कि वो खाने-पीने की चीज़ों से जुडी केंद्र की गाइडलाइन्स के बारे में जनता को बताये.

जानिए 21 दिनों के लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, ये रही पूरी लिस्ट- 

कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी?

-राशन, फल, सब्जी, दवा और दूध की दुकानें पूरी तरह से खुली रहेंगी.

-मीट और मछली, मवेशियों के चारे की दुकानें भी खुली रहेंगी.

-पेट्रोल पंप के साथ एलपीजी पंप और गैस एजेंसियां भी खुली रहेंगी.

-हॉस्पिटल के साथ ही डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम और एंबुलेंस सेवा भी खुले रहेंगे.

-बैंकों के साथ-साथ एटीएम और बीमा दफ़्तर खुलेंगे. हालांकि, कार्यअवधि में बदलाव देखा जा सकता है.

-ई-कॉमर्स की मदद से दवाओं की सप्लाई जारी रहेगी. मेडिकल इंस्ट्रूमेंट की सप्लाई भी जारी रहेगी.

-हॉस्पिटल के स्टाफ़, पैरा मेडिकल स्टाफ़, डॉक्टर्स, नर्स आदि काम पर जा सकेंगे.

-प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया हॉउस भी खुले रहेंगे.

-ब्रॉडकास्ट के साथ ही इंटरनेट और केबल सर्विसेज़ भी जारी रहेंगी.

-क्वारंटाइन फैसिलिटी के तौर पर प्रयोग की जा रही इमारतें भी खुली रहेंगी.

-डिफ़ेंस, पोस्ट ऑफ़िस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, डिज़ास्टर्स मैनेजमेंट आदि के संस्थान खुले रहेंगे.

-बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी. 

abcnews

कौन सी सेवाएं बंद रहेंगी?

-सार्वजनिक परिवहन जैसे रेल, बस और हवाई यात्राएं पूरी तरह से बंद रहेंगी.

-सभी होटल, रेस्टोरेंट्स मॉल, जिम, स्पा, क्लब बंद रहेंगे.

-सभी कमर्शियल और निजी संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे.

-सभी फ़ैक्ट्री, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाज़ार आदि बंद रहेंगे.

-अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों को जाने की इजाज़त नहीं होगी.

-सभी शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग, रिसर्च और कोचिंग संस्थान व धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.  

मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त किया था कि वो ज़रूरी सेवाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं होने देंगे. बस लोगों को हर हाल में घर से बाहर नहीं निकलना है.