भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर लद्दाख में हुई झड़प के दौरान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले 21 वर्षीय जवान अंकुश ठाकुर शहीद हो गए हैं. अंकुश हमीरपुर ज़िले के कड़होता गांव के रहने वाले थे. अंकुश के शहीद होने की ख़बर से पूरे ज़िले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

2 साल पहले ही हुए थे सेना में भर्ती

इस दौरान कड़ोहता गांव के प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि, सेना मुख्यालय से उन्हें फ़ोन पर सूचना मिली है कि पंचायत का रहने वाला सैनिक अंकुश ठाकुर भारत-चीन एलएसी झड़प के दौरान शहीद हो गया है.
उपमंडल भोरंज के एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने भी भारतीय जवान अंकुश ठाकुर के शहीद होने की पुष्टि की है. हमीरपुर ज़िले के डीसी हरिकेश मीणा ने भी अंकुश की शहादत की पुष्टि की है.

बता दें कि लद्दाख में भारत और चीन में सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. इस हिंसक झड़प में चार और भारतीय जवानों की हालत बेहद रूप से गंभीर है. जबकि चीन के भी 40 से अधिक जवानों के हताहत होने की ख़बर है.