जैसै-जैसे चुनाव की गर्मी बढ़ती जा रही है, नेताओं का घटियापन सामने आते जा रहा है. उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान के बयान पर थू-थू हो रही थी. तो उधर हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती कांग्रेस अध्यक्ष को मंच से मां की गाली दे दिए.
अपने भाषण में किसी और की बात को कोट करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा, ‘मैं भारी मन से से बोल रहा हूं, उसने लिखा है- इस देश का चौकीदार चोर है, अगर तू बोलता है, तो तू मा**** है. उसने सीधा लिखा है फ़ेसबुक पर.’
वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेता की खूब आलोचना हुई. मामले को शांत करते हुए उन्होंने BBC Hindi से हुई अपनी बातचीत में सफ़ाई देने की कोशिश की और कहा-
मैंने उसमें ये बोला कि जैसे आजकल राजनीति नीचे स्तर पर चली गई है कि देश की एक पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट हैं, वह ख़ुद अपने को भविष्य का पीएम बताते हैं और वह इस देश के प्रधानमंत्री को लेकर कहते हैं कि चौकीदार चोर है. तो ऐसे में मैंने कहा कि हम लोग तो न ऐसा बोल सकते हैं और न ही बोलना चाहिए, किसी को सोशल मीडिया पर. लेकिन जब लोग ऐसा बोलते हैं तो हमसे भी कट्टर लोग हैं, जो लोग गुस्से में आ जाते हैं. मुझे तो वह बोलने में भी भारी लग रहा था लेकिन ये देखिए कि लोगों ने कैसे लिखा है. जब आदमी दूसरों को ऐसे बोलेगा, तो उन्हें सुनना भी पड़ेगा. फिर आम आदमी सुनाता भी है.
आगे की बात-चीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-
मैंने तो ख़ुद ही कहा कि जो भी ऐसा लिखता है ग़लत है. लेकिन जब एक देश के प्रधानमंत्री को कोई एक पार्टी का लीडर मंच से जोर-जोर से कहेगा चौकीदार और मंच के नीचे से लोग कहेंगे चोर है. फिर मैंने कहा कि लोग ये लिख रहे हैं जो कि सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल है और हमारे कार्यकर्ता ऐसा न करें… …कोई हमारे प्रधानमंत्री को चोर कहे और हम कुछ भी न कहें?
हिमाचल के कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा, ‘बयान के बाद से लोगों में बहुत गुस्सा है, देश की संस्कृति की बात करने वाले ये तथाकथित लोग अपनी हार देख कर बौखला गए हैं. इतनी अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम पीएम मोदी और अमित शाह से कह रहे हैं कि अपने प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत हटाएं. हम क़ानूनी राय भी ले रहे हैं.’