कश्मीर आतंकवाद की समस्या से लड़ रहा है, बहुत लोग इसे हिंदू बनाम मुसलमान की लड़ाई के तौर पर भी पेश करते हैं. आय दिन सेना और स्थानीय लोगों में टकराव होता रहता है. कश्मीर से बहुत सी नकारात्मक बातें निकल कर आती रहती हैं. ऐसे कुछ सकारात्मक दृश्य दिखें, तो उन्हें ज़रूर फैलाना चाहिए ताकि कश्मीर की सच्ची छवी बनी रहे.
A J&K policeman offers Namaz while a CRPF Jawan stands guard. Together they fight terrorism.#BrothersInArms pic.twitter.com/NrgAascAgW
— Sidharth Gehlawat (@GehlawatSid) July 29, 2017
इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक मुसलमान फ़ौजी नमाज़ पढ़ रहा है और एक हिंदू फ़ौजी उसकी पहरेदारी कर रहा है. इसे एकता के मिसाल की तरह भी देखा जा सकता है.
“Brothers-in-arms for peace” – CRPF Srinagar pic.twitter.com/QfsOIKbHoa
— Srinagar Sector CRPF (@crpf_srinagar) July 29, 2017
हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि क्या एक ड्यूटी में तैनात सिपाही को काम छोड़ नमाज़ पढ़ना चाहिए, इससे साथी सिपाही की जान ख़तरे में पड़ने की आशंका है.