कोरोना संक्रमण के चलते 16 मार्च से बंद देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक आज 6 जुलाई से खुलने जा रहे हैं, लेकिन पर्यटक अब भी ताजमहल के दीदार नहीं कर पाएंगे.

twitter

दरअसल, आगरा में कोरोना के हालात को देखते हुए प्रशासन ने ताजमहल, आगरा फ़ोर्ट, फ़तेहपुर सीकरी और अकबर का मक़बरा जैसे ऐतिहासिक स्मारकों को फ़िलहाल बंद रखने का फ़ैसला लिया है.

ndtv

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि ताजमहल, आगरा फ़ोर्ट, अकबर का मक़बरा जैसे मॉन्यूमेंट्स अभी बफ़र ज़ोन में हैं. आगरा में पिछले 4 दिन में कोरोना के 55 नए केस आए. वहां 71 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. इन इलाक़ों में पर्यटकों की आवाजाही होने से संक्रमण और फ़ैल सकता है. 

amarujala

हाल ही में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट करके देश के सभी राष्ट्रीय स्मारकों को खोलने ली जानकारी दी थी. इस लिस्ट में वो स्मारक और इमारत भी शामिल हैं जो पुरातत्व विभाग और संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं.   

आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,295 पहुंच चुका है. 1,059 मरीज़ ठीक हो चुके. जबकि 146 एक्टिव केस हैं. आगरा में अब तक 90 लोगों की जान जा चुकी है.  

amarujala

आज से इन शर्तों और सावधानियों के साथ खुलने जा रहे हैं देशभर के ऐतिहासिक स्मारक  

1. आज से केवल नॉन-कंटेनमेंट ज़ोन में आने वाले स्मारक, म्यूजियम ही खुलेंगे.


2. सभी स्मारकों एंट्री टिकट सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक मोड में जारी होंगे.

3. पार्किंग, कैफ़ेटेरिया में केवल डिजिटल पेमेंट की परमिशन होगी.

4. विजिटर्स को सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी. मास्क पहनना ज़रूरी होगा.

5. एक दिन में 1,000 से 1,500 विजिटर्स को ही एंट्री मिलेगी.

6. स्मारकों के अंदर खाने और ग्रुप फ़ोटोग्राफ़ी की परमिशन नहीं होगी.

7. केवल वैलिड लाइसेंस वाले गाइड और फ़ोटोग्राफ़र को ही परमिशन मिलेगी.

8. लाइट एंड साउंड शो और फिल्म शो अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

9. विजिटर्स को एंट्रेस पर अपना फ़ोन नंबर बताना पड़ेगा, ताकि ज़रूरत पड़ने पर कॉन्टैक्ट किया जा सके.

बता दें कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (ASI) के अंतर्गत आने वाले देशभर के सभी स्मारक कोरोना की वजह से 16 मार्च को बंद कर दिए गए थे. ASI के अंडर में 3000 से भी अधिक स्मारक हैं. जिनमें से 820 धार्मिक स्थलों को 8 जून को खोल दिया गया था.