कोरोना संक्रमण के बीच कल देशभर में लोगों ने जमकर ‘होली’ खेली. इस दौरान लोगों के बीच न तो कोरोना का डर था न ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया. देश के कई राज्यों में ‘पब्लिक गैदरिंग’ पर पूरी तरह से रोक थी, बावजूद इसके लोगों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर जमकर ‘होली’ खेली. इस दौरान देशभर से ‘होली’ की कई रंगबिरंगी लेकिन डरा देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखने पर साफ़ जाहिर है कि रंग खेलने में न मास्क पहना गया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
चलिए इन तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं कि देशभर में लोगों ने किस तरह से ‘होली’ सेलिब्रेट की-
1- RIP मास्क! लगता है होली के दिन लोगों को इसकी ज़रूरत ही नहीं थी
2- मथुरा की लठमार होली में दिखी लोगों की बारी भीड़
3- वृंदावन के ‘श्री प्रियकांत जु मंदिर’ में होली खेलते श्रद्धालु
4- हरिद्वार के कुंभ में भी साधुओं द्वारा खेली गई होली
5- यूपी के गोरखपुर में भारी भीड़ के बीच खेली गयी होली
6- कोरोना संक्रमण के बीच प्रयागराज में कुछ इस तरह से खेली गई होली
7- बरसाने की महिलाओं ने नंदग्राम में खेली होली
8- भीड़ भाड़ के बीच होली खेलने में कनपुरिये भी पीछे नहीं रहे
9- अहमदाबाद में होलिका दहन के दिन उमड़ी थी भीड़
10- अमृतसर के ‘गोल्डन टेंपल’ के बाहर होली मनाते लोग
11- उत्तराखंड की ‘कुमाऊनी होली’ में भी दिखी भारी भीड़
12- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘बैठकी’ होली खेलते पुरुष
13- पश्चिम बंगाल के नदिया में महिलाओं ने जमकर खेली होली
14- उत्तराखंड की ‘गायकी होली’ में भी न दिखा कोरोना का डर
15- चेन्नई में बिना मास्क के सड़कों पर होली खेलती नज़र आई युवतियां
16- पुणे में ‘होली सेलिब्रेशन’ बैन होने के बावजूद लोगों ने खेली जमकर होली
17- हैदराबाद में होली इस तरह से खेली गई
18- कोलकाता के बेगमबाज़ार में PPE किट में खेली गई होली
19- बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की बिना मास्क की होली
20- प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में खेली होली
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है.