Home Guards Raising Day 2022 : जब आप ‘होमगार्ड’ नाम सुनते हैं, तो अक्सर इसको सुनकर दिमाग़ कंफ्यूज़ हो जाता है. दरअसल, होम गार्ड विभिन्न सैन्य संगठनों को विभिन्न समयों पर दिया जाने वाला एक टाइटल है, जिसमें स्थानीय रक्षा के लिए इमरजेंसी या रिज़र्व बल को नियुक्त किया जाता है. आज 6 दिसंबर को पूरा देश होमगार्ड रेज़िंग डे 2022 मना रहा है.

इस मौक़े पर आइए जानते हैं होमगार्ड रेज़िंग डे 2022 से जुड़े कुछ फ़ैक्ट्स.

1. होमगार्ड यूनिट को साल 1946 में बॉम्बे प्रांत में बनाया गया था.

aajtak

2. बताया जाता है कि 6 दिसंबर 1962 को भारत में चीन द्वारा आक्रमण इसके स्थापना के पीछे की वजह थी.

lagatar

ये भी पढ़ें:

3. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादी ढांचे की घटना की वजह से उत्तर प्रदेश में ये समारोह नहीं मनाया जाता था, लेकिन अब फिर से इसे मनाने की शुरुआत हो चुकी है.

twitter

4. इसका संगठन साल 1946 में मुंबई में सांप्रदायिक दंगे भड़कने के दौरान किया गया था. इसका गठन पुलिस के सहायक के रूप में प्रशासन की सहायता करने के लिए स्वैच्छिक बल के रूप में किया गया था.  

timesofindia

5. इस टुकड़ी की स्थापना तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नेतृत्व में की गई थी.

bharatpedia

6. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के होमगार्ड नियमों और अधिनियमों के तहत होमगार्ड को गृह मंत्रालय के अधीन बनाया गया था.

zeenews

7. शुरुआत में इसमें 2000 लोग थे, लेकिन आज की तारीख़ में इस यूनिट में क़रीब डेढ़ लाख से ज़्यादा पद स्वीकृत हैं.

shethepeople

8. इन होमगार्ड्स ने कानून व्यवस्था से लेकर कोविड-19 तक के समय में हर संभव ड्यूटी दी.

indianexpress

9. होमगार्ड की कुल कंपनी की बात करें तो 785 ग्रामीण क्षेत्र में होमगार्ड कंपनी, 366 नगरी क्षेत्र में कंपनी और 60 महिला प्लाटून पूरे प्रदेश में स्थापित हैं.

indiatvnews

10. मार्च 2017 में इस विभाग को पहली बार अपना झंडा दिया गया. 

Home Guards Raising Day 2022
indiamart

क्या आप पहले से इन फ़ैक्ट्स के बारे में जानते थे?