एक तरफ़ दुनिया में ऐसे लोग हैं, जो पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, फिर चाहे वो रास्ता बेइमानी का ही क्यों न हो. वहीं दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो दिल के अमीर होते हैं. वो पैसे के लिए अपनी ईमानदारी को दांव पर नहीं लगाते. पाकिस्तान में ऐसे ही एक ईमानदार व्यक्ति को लोग सोशल मीडिया पर सैल्यूट कर रहे हैं.
इस कहानी को ट्विटर यूजर ज़ीशान खट्टक ने शेयर किया है. पाकिस्तान में रहने वाले ज़ीशान के घर से साल 2015 में सोने के झुमके खो गए थे. तीन साल पुरानी इस बात को वो भूल चुके थे लेकिन एक ईमानदार मज़दूर ने हाल ही में उन्हें ये लाकर दिए हैं.
Attach plot to our home is under construction. Today our door was knocked. My brother went out and this labor asked if we had lost something of gold ever? My bro said, yes, one ear ring of a pair, but that was back in 2015. He pulled it out of his pocket and gave it to us 🙏 pic.twitter.com/YFNdg1FRxu
— Zeeshan Khattak (@khattak) November 15, 2018
ज़ीशान ने ट्विटर पर लिखा, कुछ दिनों पहले सुबह-सुबह किसी ने हमारा दरवाजा खटखटाया. मेरे भाई ने दरवाजा खोला, सामने खड़े शख़्स ने उनसे पूछा कि क्या आपकी सोने (गोल्ड) की कोई चीज़ कभी खोई थी. मेरे भाई ने कहा कि हाल-फ़िलहाल में तो नहीं, पर तीन साल पहले सोने के झुमके खो गए थे.
उसके इतना कहने के बाद उस शख़्स ने अपनी जेब से सोने के झुमके निकाल कर, बिना कोई पूछताछ किए उनके हाथ पर रख दिए. ये झुमके उस मज़दूर को उनके पड़ोस में कंस्ट्रक्शन के दौरान मिले थे.
Offered him money. He refused. Kept the money forcefully in his pocket but he returned it back with the same enthusiasm and said, “I’ll wait for the God’s reward”.
— Zeeshan Khattak (@khattak) November 15, 2018
ज़ीशान के परिवार ने उसकी ईमानदारी को देखते हुए उसे ईनाम देने की कोशिश की, मगर उसने मना कर दिया. फिर उन्होंने उसकी जेब में जबरदस्ती कुछ रुपये रख दिए, लेकिन उसने बड़ी ही विनम्रता से उन्हें वापस कर दिया और कहा कि वो ईश्वर के ईनाम का इंतज़ार करेगा.
ट्विटर पर ये स्टोरी लोगों के दिल को छू गई और लोग इस मज़दूर की तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं.
It’s rare to find honest people these days https://t.co/ZTJPDP465u
— Mannan Zaheer (@mannanzaheer) November 17, 2018
This hero wears Cape a bit differently. Salute https://t.co/z01djr4IpJ
— Ahmad Raza (@Ahmad_Raza_10) November 17, 2018
Why do I feel that materialistic growth most often makes us insecure & takes away values of being pure at heart.
A lot to learn from such souls. God bless https://t.co/42Al3JjHIW— Major D P Singh (@MajDPSingh) November 16, 2018
Wah. The MAN. The man of character and integrity.
Salute!— Salman Rashid (@odysseuslahori) November 15, 2018
Wah. The MAN. The man of character and integrity.
Salute!— Salman Rashid (@odysseuslahori) November 15, 2018
I know! MashAllah! Such a lovely, heart warming story of integrity!
— AreebahShahid (@AreebahShahid) November 15, 2018
World should know that all is not rotten in the state. https://t.co/YicjiNSm46
— ShakilKhatak (@KhatakShakil) November 16, 2018
This is the unsung hero of this country! Thanks for sharing this beautiful story! https://t.co/YXZ3vbPQQp
— AreeshaPU (@AreeshaPU) November 16, 2018
The irony is that we have no dearth of honesty in our society but when it comes to leadership (of any kind, political, religious or business) you will hardly find any one honest (morally, intellectually or financially) https://t.co/UFBYshFble
— Muhammad Raza Baig (@Mohd_RazaBaig) November 16, 2018
आज के दौर में इस तरह कि ईमानदारी कम ही दिखने को मिलती है.