एक तरफ़ दुनिया में ऐसे लोग हैं, जो पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, फिर चाहे वो रास्ता बेइमानी का ही क्यों न हो. वहीं दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो दिल के अमीर होते हैं. वो पैसे के लिए अपनी ईमानदारी को दांव पर नहीं लगाते. पाकिस्तान में ऐसे ही एक ईमानदार व्यक्ति को लोग सोशल मीडिया पर सैल्यूट कर रहे हैं.

इस कहानी को ट्विटर यूजर ज़ीशान खट्टक ने शेयर किया है. पाकिस्तान में रहने वाले ज़ीशान के घर से साल 2015 में सोने के झुमके खो गए थे. तीन साल पुरानी इस बात को वो भूल चुके थे लेकिन एक ईमानदार मज़दूर ने हाल ही में उन्हें ये लाकर दिए हैं.

ज़ीशान ने ट्विटर पर लिखा, कुछ दिनों पहले सुबह-सुबह किसी ने हमारा दरवाजा खटखटाया. मेरे भाई ने दरवाजा खोला, सामने खड़े शख़्स ने उनसे पूछा कि क्या आपकी सोने (गोल्ड) की कोई चीज़ कभी खोई थी. मेरे भाई ने कहा कि हाल-फ़िलहाल में तो नहीं, पर तीन साल पहले सोने के झुमके खो गए थे.

उसके इतना कहने के बाद उस शख़्स ने अपनी जेब से सोने के झुमके निकाल कर, बिना कोई पूछताछ किए उनके हाथ पर रख दिए. ये झुमके उस मज़दूर को उनके पड़ोस में कंस्ट्रक्शन के दौरान मिले थे.

ज़ीशान के परिवार ने उसकी ईमानदारी को देखते हुए उसे ईनाम देने की कोशिश की, मगर उसने मना कर दिया. फिर उन्होंने उसकी जेब में जबरदस्ती कुछ रुपये रख दिए, लेकिन उसने बड़ी ही विनम्रता से उन्हें वापस कर दिया और कहा कि वो ईश्वर के ईनाम का इंतज़ार करेगा.

ट्विटर पर ये स्टोरी लोगों के दिल को छू गई और लोग इस मज़दूर की तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं.

आज के दौर में इस तरह कि ईमानदारी कम ही दिखने को मिलती है.

Source: Indianexpress