हॉन्ग-कॉन्ग के इस मेंशन का प्राइज़ सुनकर हो सकता है कि आपके होश उड़ जाएं. ये हॉन्ग-कॉन्ग का एक आलीशान मेंशन है, जिसमें 4 बेडरूम हैं. इसका इंटीरियर इतना सुंदर है कि आप देखते रह जाएंगे. महंगे और आलीशान इंटीरियर से बने इस मेंशन का सेलिंग प्राइज़ भारतीय रुपये के अनुसार, 3,200 करोड़ यानि ($446 मिलियन) है. ये मेंशन World’s Most Expensive Housing Market में सबसे महंगा बिका है.

Business Insider के अनुसार, Christie’s International Real Estate, के प्रतिनिधि जॉयस ली का कहना है कि 1991 में बने इस घर को लीज़ पर भी दिया गया था.

दुनिया का सबसे महंगा शहर है हॉन्ग-कॉन्ग, जिसके चलते हर किसी के लिए यहां पर घर खरीदना आसान नहीं है. इन घरों की क़ीमतों में दिन पर दिन इज़ाफ़ा देखने को मिलता है.

इस मेंशन की फ़ोटोज़ देखकर ही आपको इसकी खूबसूरती का अंदाज़ा हो जाएगा:




इस आलीशान घर के बारे में आपकी क्या राय है, कॉमेंट में बता सकते हैं.