ये तो सुना ही होगा कि प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है. जैसा हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग के एक शख़्स के साथ हुआ. ख़बर के अनुसार, हॉन्ग कॉन्ग के रहने Xie Tianrong का दिल सेक्स डॉल पर आ गया. वो सेक्स डॉल से इतनी मोहब्बत करने लगे कि उससे सगाई तक कर डाली है.

अब विस्तार से जानते हैं कि आखिर मामला क्या है? 36 साल के Xie Tianrong का कहना है कि इंसानों की तुलना में वो इंसानों द्वारा बनाई गई गुड़िया की ओर ज़्यादा आकर्षित हुए. ये भी माना जा सकता है कि किसी महिला की अपेक्षा डॉल को प्यार करना आसान है. हांलाकि, Tianrong को उनका एक तरफ़ा प्यार पाने के लिये काफ़ी मेहनत करनी पड़ी.
A man in love is engaged to a sex doll because he says it is much “easier to date” than a real woman. Xie Tianrong, who lives with his parents in Hong Kong, even generously presented his new bride with expensive gifts, including an iPhone 12. pic.twitter.com/MbuTeIwYLz
— rajiv (@rajbindas86) January 29, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, शख़्स ने सबसे पहले डॉल को हॉन्ग कॉन्ग के एक रिटेल स्टोर में देखा था. पहली नज़र में ही वो उसे दिल दे बैठे, लेकिन उसकी क़ीमत 80 हज़ार युआन थी. उस समय Tianrong के लिये उतनी रक़म जुटाना आसान नहीं था. इसके बाद उन्होंने 2019 में उसी डॉल को इंटरटेन पर देखा, जिसकी क़ीमत 10 हज़ार युआन थी. Tianrong ने बिना देरी किये डॉल ख़रीद ली, जिसे प्यार से वो Mochi कह कर बुलाते हैं.

यही नहीं, आज वो अपनी डॉल को हर वो आराम दे रहे हैं, जो आम इंसान अपनी मोहब्बत को देना चाहता है. वाह प्यार हो तो ऐसा हो.