अगर आपके पास कार है तो आप पार्किंग न मिलने का दर्द समझते होंगे. कुछ शहरों में तो ऐसी स्थिति है कि लोग गाड़ी इसलिए नहीं ख़रीदते क्योंकि उनके पास पार्किंग के लिए जगह नहीं है. उन्हीं शहरों में से एक है हॉन्गकॉन्ग. जहां एक पार्किंग स्पॉट लगभग 5 करोड़ में बिका है.

nextshark

हॉन्गकॉन्ग का एक आलीशान ज़िला Kowloon के Ho Man Tin इलाके में एक अज्ञात इंसान ने 6 मिलियन हॉन्गकॉन्ग डॉलर में कार की पार्किंग के लिए जगह ख़रीदी है.

क्लासिक कार संग्रहकर्ता Darrin Woo ने इसे पागलपन कहा है. उनके अनुसार, जितने में पार्किंग स्पॉट ख़रीदा गया है उतने में वो पांच गाड़ियां ख़रीद लेतें.

ऐसे नहीं है कि उन्हीं महाशय ने पार्किंग स्पॉट के लिए इतने पैसे दिए हैं. पूरे हॉन्गकॉन्ग की यही स्थिति है. वहां एक पार्किंग स्पॉट के लिए औसतन 2.23 मिलियन हॉन्गकॉन्ग डॉलर ख़र्च करना पड़ता है. 2006 से वहां पर घरों की कीमत में 3.4 गुणा उछाल दर्ज किया गया है. इस वजह से पार्किंग की कीमत भी बढ़ी है

Feature Image(Representational)- youtube