दिल्ली हो या मुंबई आप कहीं भी चले जाएं सड़कों पर आपको बेवजह कानों को चुभने वाले हॉर्न की आवाज़ सुननी ही पड़ती है. अक्सर ट्रैफ़िक में फंसते ही लोग ज़ोर-ज़ोर से हॉर्न बजाना शुरू कर देते हैं, लेकिन अब मुंबई वालों के लिए ऐसा करना ख़तरे से खाली नहीं होगा.
अब मुंबई में सिग्नल पर हॉर्न बजाया तो ख़ैर नहीं
मुंबई पुलिस ने बेवजह हॉर्न बजाने वालों से निपटने के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. पुलिस ने ट्रैफ़िक सिग्नल पर ‘डेसीबल मीटर’ लगाया है जो ट्रैफ़िक लाइट को नियंत्रित कर रहे हैं.
दरअसल, मुंबई पुलिस ने ट्रैफ़िक सिग्नल पर ये ‘डेसीबल मीटर’ इसलिए लगाए हैं, ताकि सड़क पर गाड़ियों के हॉर्न से हो रहे शोर को कम से कम किया जा सके. इस मीटर में 85 डेसीबल का लेवल सेट किया गया है. अगर हॉर्न का शोर इससे अधिक हुआ तो वेटिंग टाइम अपने आप 90 सेकेंड बढ़ जाएगा.
जानकारी दे दें कि मुंबई पुलिस ने फिलहाल टेस्ट के तौर पर ट्रैफ़िक सिग्नल पर ऐसे कई ‘डेसीबल मीटर’ लगाए हैं. मुंबई पुलिस ने बाक़ायदा इसका एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
Horn not okay, please!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 31, 2020
Find out how the @MumbaiPolice hit the mute button on #Mumbai’s reckless honkers. #HonkResponsibly pic.twitter.com/BAGL4iXiPH
मुंबई पुलिस के इस कदम से बेंगलूरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव इतने प्रभावित हुए कि उन्होनें इसे अपने शहर में भी लागू करने की बात कही है.
मुंबई पुलिस की इस पहल को सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ़ से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ लोग जहां इस कदम की तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं कुछ हॉर्न बजाने वालों से जुर्माना वसूलने की सलाह भी दे रहें हैं.