ये खौफ़नाक वीडियो किसी का भी दिल दहला देगा. एक 6 साल की बच्ची, जिसकी गलती महज़ इतनी थी, कि वो खाना नहीं खा रही थी. इसके बदले उसकी दादी ने उसे ऐसी मार मारी कि अच्छे-अच्छों का दिल दहल जाए. इस औरत ने इस बच्ची को बिना रुके 36 बार छड़ी से मारा. जब उसे चैन नहीं मिला, तो उसे मार-मार कर ज़मीन पर गिरा दिया. ये किस्सा Selangor, Malaysia का है और ये महीला ज़ोर-ज़ोर से लड़की को मरने को कह रही है.


इस बच्ची के तीन और भाई बहन हैं, जिनकी देख रेख ये महिला ही कर रही थी. जब घर वाले इसकी इन हरकतों से परेशान हो गए, तो उन्होंने ये वीडियो बना कर पुलिस को दे दी. इसके बाद महिला Child Abuse के केस में गिरफ़्तारी हो गई और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस महिला को 10 साल की जेल और 3,600 पाउंड का जुर्माना लग सकता है.