गर्मी की वजह से पारा तेज़ी से बढ़ रहा है और इसका असर इंसान के साथ, जानवरों पर देखने को मिल रहा है. देश के कई शहरों में 40 से 45 डिग्री तापमान आम हो गया है. इस गर्मी से परेशान, कल यानि रविवार को जयपुर का एक घोड़ा बिदक गया और सामने से आ रही कार का कांच तोड़ कर अंदर घुस गया.

ये हादसा रविवार दोपहर 1:30 बजे का है. जयपुर का तापमान करीब 42 डिग्री था. India Today की रिपोर्ट के अनुसार-

 घोड़ा हसनपुरा इलाके में सड़क किनारे बंधा हुआ था और उसके मुंह पर खाने का थैला बंधा था. वो खाने का थैला कुछ ऐसा बंधा था कि वो कुछ देख भी नहीं पा रहा था. ऐसे में जब वो गर्मी सहन नहीं कर पाया तो बिदक गया और रस्सी तोड़ कर भागने लगा. वो पहले एक मोटर साईकल से टकराया और बाद में दोड़ता हुए पंकज जोशी नाम के व्यक्ति की कार में घुस गया.

पंकज ने बताया कि वो सिविल लाइन्स इलाके में था और जैसे ही उसने कार स्टार्ट की घोड़ा कांच तोड़ते हुए अंदर आ गया. पंकज को निकलने का या कुछ करने का वक़्त ही नहीं मिला. घोड़ा के शरीर में भी कांच घुस गया था, जिससे उसे निकालने में काफ़ी दिक्कत आई.

पंकज और घोड़े, दोनों को चोट आई है. हालांकि दोनों ही सेफ़ हैं.