होशंगाबाद में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे भक्त चमत्कार मान रहे हैं. यहां के बालागंज स्थित हनुमान मंदिर में बीते मंगलवार को भगवान हनुमान की प्रतिमा का चोला अपने आप उतर गया. इस घटना के बाद से मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है.

पुजारी सुनील महंत ने बताया कि सुबह जब वो मंदिर का पट खोलने आए, तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति का कवच धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है. कुछ देर बाद अचानक भरभरा कर पूरा चोला नीचे गिर गया.

स्थानीय लोगों को इसकी जानकरी हुई, तो मंदिर में भीड़ लग गयी. इस घटना को लेकर विशेषज्ञों का अलग तर्क है. उनका कहना है कि मौसम बदलने पर भगवान के ऊपर लगाये गए सिंदूर की मोती परत ने जगह छोड़ दी है.

पंडित सुनील महंत इस बारे में कुछ और कहते हैं. उनके मुताबिक भगवान हनुमान की मूर्ति का चोला बदलने की घटना आलौकिक है.

बताया जा रहा है कि छोड़े गए चोले को नर्मदा में विसर्जित किया जाएगा. इसके बाद पांच ब्राह्मणों द्वारा मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा.

Source: Naidunia