पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में जारी हड़ताल ने एक नवजात शिशु की जान ले ली. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही ये तस्वीर आपका मन विचलित कर सकती है. इस तस्वीर में आप एक पिता को अपने बच्चे के लिये बिलखता हुआ देख सकते हैं.

ख़बर के मुताबिक, इस बच्चे का जन्म 11 जून को हुआ था, जिसे पैदा होते ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वहीं अगले दिन बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए अस्पताल वालों ने उसे बाल-विशेषज्ञ अस्पताल के लिये रेफ़र कर दिया. जब बच्चे के पिता, अभिजीत मलिक ने इलाज के लिये अस्पतालों से संपर्क किया, तो किसी ने भी बच्चे के ट्रीटमेंट के लिये हामी नहीं भरी. सही समय पर इलाज न हो पाने के कारण एक नवजात शिशु ने दुनिया देखने से पहले ही उसे अलविदा कह दिया.

अभिजीत मलिक का कहना है कि डॉक्टर्स की स्ट्राइक की वजह से उनके बच्चे की मौत हो गई. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.
I wondered why these doctors didn’t go on protest when infants were dying in Gorakhpur. But here, newborn babies in West Bengal die as doctors go on strike.
— Abdul Rahaman Azad (@abdulRahamanAz5) June 15, 2019
Violence against docs is a complete NO. At the same time, they MUST continue to understand their responsibility and duty. pic.twitter.com/8u7A1HuNXt
अफ़सोस है इस बात का कि जिन डॉक्टर्स की मदद से बच्चा दुनिया में आया, उन्हीं की वजह से वो दुनिया से चला भी गया. बच्चे की मौत दर्दनाक किस्सा है, जिसका कारण डॉक्टर्स से लेकर सत्ता में विराजमान अधिकारी हैं.