कॉफ़ी विद करण शो पर हार्दिक पांड्या और के. एल. राहुल द्वारा दिेए गए बयानों से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इसकी गंभीरता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हॉट स्टार ने उन दो क्रिकेटरों वाला एपिसोड अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.
ये कॉफ़ी विद करण का छठवां सीज़न है, पहली बार क्रिकेटर इस शो पर गए थे. शो के फ़ॉर्मेट के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों से कुछ ही सवाल क्रिकेट के ऊपर पूछे गए. हार्दिक पांड्या और के. एल. राहुल ने ज़्यादातर महिलाओं से अपने संबंध के बारे में ही बातें कीं. इस दौरान हार्दिक पांड्या कुछ ऐसा भी बोल गए जो स्त्रीविरोधी और रंगभेदी था.
पांड्या के बयान को ट्विटर पर आलोचना का सामना करना पड़ा, भारत का क्रिकेट बोर्ड BCCI इस मामले को लेकर सख़्त दिख रहा है. BCCI ने दोनों खिलाड़ियों से 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने का नोटिस जारी किया.
बोर्ड को खिलाड़ियों का जवाब संतोषजनक नहीं लगा और वो क़ानूनी लाग-लपेट पर सलाह मशवरा कर शो पर गए खिलाड़ियों के ऊपर दो मैच का प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है. साथ ही ये भी संभावना है कि BCCI खिलाड़ियों के आगे से इस तरह के नॉन-क्रिकेटिंग शो पर जाने पर अंकुश लगा दे.
.@BCCI not impressed as @hardikpandya7 apologises for #KoffeeWithKaran fiasco | By @bbhosehttps://t.co/wfwub19dKA
— Hindustan Times (@htTweets) January 9, 2019
इस पूरे घटनाक्रम पर जब मीडिया ने टीम के कप्तान विराट कोहली की राय जाननी चाही, तो उन्होंने साफ़ और सीधे शब्दों में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम ऐसे किसी ग़लत बयान का समर्थन नहीं करती है, दोनों खिलाड़ियों को अपनी ग़लती की गंभीरता का एहसास हो गया है.’
विराट कोहली ने ये भी कहा कि दोनों क्रिकेटरों के ऊपर बोर्ड का फ़ैसला आना बाकी है लेकिन इससे हमारी टीम इस्पिरिट के ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा.
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ट्वीट कर अपने बयान के लिए माफ़ी मांग चुके हैं.