भारत के 111 शहरों में ‘Ease Of Living’ (रहने के हिसाब से कौन सा शहर कैसा है) सर्वे करवाया गया.
सर्वे के आंकड़े चौंकाने वाले थे क्योंकि भारत के मेट्रो शहर ही टॉप 10 में जगह बनाने में असफ़ल रहे.
Housing and Urban Affairs Ministry द्वारा किए गए इस सर्वे में उत्तर प्रदेश के रामपुर को 111वां स्थान पर रखा गया है. चेन्नई को इस लिस्ट में 14वां स्थान मिला. नागालैंड की राजधानी कोहिमा और बिहार की राजधानी पटना को बॉटम थ्री में रखा गया.
इस लिस्ट में पहले स्थान पर है पुणे. इसके अलावा टॉप-10 में जगह बनाई है तिरुपति, चंडीगढ़, ठाणे, रायपुर, इंदौर, विजयवाड़ा और भोपाल ने. देश की राजधानी दिल्ली को इस लिस्ट में 65वां स्थान मिला.
मंत्रालय द्वारा पहली बार इस तरह का कोई सर्वे किया गया है. NDTV के अनुसार, मंत्रालय ने 100- Point Scale पर 4 Parameters (Governance, Social Institutions, Economic और Physical Infrastructure) के आधार पर शहरों को अंक दिए.