जिसका पूरी दुनिया को इंतज़ार था वो रिज़ल्ट आख़िरकार आ ही गया. अमेरिका की जनता ने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन को अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है. जीत के बाद जो बाइडेन ने कहा, “देश के लोग बोले, लोगों ने हमें जीत दी. ये जीत सभी लोगों की जीत है.”

अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी मां को याद किया. कमला हैरिस ने कहा कि जब 19 साल की उम्र में मेरी मां, श्यामला गोपालन हैरिस भारत से अमेरिका आयी होंगी, उन्होंने इन सब के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा. लेकिन उन्हें अमेरिका पर यकीन था, जहां ये संभव है.

वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प हार की ख़बरों के बाद गोल्फ़ खेलते नज़र आये.

ndtv

डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक जश्न मनाते दिखे:

arnnewscentre
zeenews
nayzemedia
businessinsider
insider

रिपब्लिकन पार्टी के सपोर्टर्स अमेरिका में प्रोटेस्ट करते नज़र आये:

ctvnews
wirtschaftsblatt-bg
ethicaleditor
nandy0140
dailysabah
twitter