भारत में पेट्रोल के बढ़े दामों से जनता के हाल बेहाल हैं और पूंजीपति मालामाल हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल का दाम 100 के पार पहुंच चुका है. लेकिन विपक्ष में रहने के दौरान पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर सड़क से संसद तक मार्च करने वाली बीजेपी की केंद्र सरकार आज इस मुद्दे पर ख़ामोश है.

देश की जनता का आक्रोश इस बात को लेकर है कि हर चीज़ के लिए आम जनता ही क्यों कॉम्प्रोमाइज़ करे. देश की अर्थव्यवस्था कमज़ोर पड़ी तो मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ बढ़ा दिया जाता है, एलपीजी के दाम बढ़ जाते हैं, दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों के दाम रातों-रात बढ़ा दिए जाते हैं.

कोरोना संकट के बाद जब देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगी तो ‘एलपीजी’ और ‘पेट्रोल’ के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी गयी, जिसका सीधा-सीधा असर देश की आम जनता पर पड़ रहा है. पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है, लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ वीडियोज़ लेकर आये हैं जिनसे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि लोग किन-किन तरीकों से परेशान हैं-
1- इन जनाब की अलग ही कहानी है! ‘हमें क्या मतलब पेट्रोल के दाम से, हम तो दारू पीने वाले आदमी हैं, दारु में मंदी करा दो तो बड़ी मेहरबानी होगी आपकी’.
‘हमें क्या मतलब पेट्रोल के दाम से, हम तो दारू पीने वाले आदमी हैं, उसमें मंदी करा दो तो बड़ी मेहरबानी होगी आपकी’
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) February 22, 2021
अब इन्हें क्या जवाब दें 😆 pic.twitter.com/UkkpWe7VjV
2- इन्हें पेट्रोल के दामों से कोई मतलब नहीं है, इनका कहना है कि सरकार ने ऐसा देशहित में किया है.
Petrol Prices Hike !!!#PetrolPriceHike #PetrolDiesel pic.twitter.com/99VWjKweFR
— महावीर जैन, ಮಹಾವೀರ್ ಜೈನ, Mahaveer Jain (@MahaveerVJ) February 4, 2021
3- इन्हें पेट्रोल EMI पर चाहिए
4- राजस्थान में पेट्रोल ने छुआ 100 का आंकड़ा, इनकी हो गई सेंचुरी
Meanwhile price of Premium Petrol crossed ₹100 #Petrol100#PetrolDieselPriceHike #ModiFuelScam pic.twitter.com/B8igqUAULH
— Partha Chakraborty (@aitcpartha) February 15, 2021
5- पेट्रोल की हर एक बूंद ज़रूरी है
एक-एक बूंद तेल की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू….
— Rajesh Pandey🇮🇳🙏 (@RJPandeY_) February 18, 2021
👇👇👇👇😔😔😔😔@sushant_says @MonikaSingh__ @BhagalSanju @ReallySwara @BramhRakshas pic.twitter.com/a167cn2FBi
6- अब कार की जगह ये इस्तेमाल किया जा रहा है
People after Some more Days …#petrol100 pic.twitter.com/CnNNFxD9Wv
— Ayush Vaishnav (@AyushVa21516182) February 17, 2021
7- तेल के दाम बढ़ रहे क्यों, मोदी सरकार जवाब दो
The message is loud & clear: The people of the country continue to suffer as prices of essential goods keep skyrocketing!
— FIRHAD HAKIM (@FirhadHakim) February 21, 2021
We want answers. pic.twitter.com/v54dQKdDQO
8- श्याम रंगीला जी को भी सुन लीजिए
Hilarious! pic.twitter.com/hbWw5iWm8j
— Vibhinna Ideas (@Vibhinnaideas) February 18, 2021
अगर आपके पास भी हैं कुछ ऐसी ही फनी वीडियोज़ तो हमारे साथ शेयर करें.